Modi Sarkar ने बनाया एक नया प्लान
Modi Sarkar केंद्र सरकार द्वारा फिलहाल आत्मनिर्भर भारत अभियान चलाया का रहा है। Fayda ऐसे में अब सरकार ने एक प्लान बनाया है, Modi Sarkar जो अगले साल एक अप्रैल से लागू हो सकता है। इस योजना के तहत करीबन 40 करोड़ लोगों को सीधा फायदा मिलेगा। Subsidy
केंद्र सरकार असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को भी अब पीएफ का फायदा देना चाहती है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) को जल्द से जल्द इस प्लान को लागू करने की जिम्मेदारी दी गई है। Subsidy इस प्लान को लागू करने से सरकार को शुरुआत में 1584 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। Subsidy



इन लोगो को मिलेगा Modi Sarkar योजना का फायदा Fayda
इस योजना का लाभ ऐसे लोगों को मिलेगा, Fayda जिन्होंने 1 अक्टूबर 2020 से लेकर के 30 जून 2021 के बीच नौकरी ज्वाइन की है। वहीं 2020 से 2023 तक पूरी योजना अवधि के दौरान खर्च 22810 करोड़ रुपये आएगा।
Modi Sarkar
ये लोग दुकानों या फिर किसी ऐसे प्रतिष्ठान में काम करते हैं Fayda जो पीएफ के दायरे में नहीं आते हैं और तभी इनको भविष्य निधि और ग्रैच्युटी जैसे लाभ भी नहीं मिल पाते हैं।
Also Read
- Narendra Modi: 2025 तक देश के कई शहरों में दौड़ेगी Metro
- SSC CGL परीक्षा 2020 : 6506 वैकेंसी पर भर्ती, ऑनलाइन करे आवेदन
इतनी Subsidy मिलेगी
आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के तहत नई नियुक्तियां करने वाले कर्मचारियों को सब्सिडी दी जाएगी. Subsidy ये सब्सिडी कंपनियों एवं कर्मचारियों के जरिए दो साल को लिए किए गए रिटायरमेंट फंड कंट्रीब्यूशन यानी PF को कवर करने के लिए होगी।
PF में कर्माचरियों के जरिए किए जाने वाले 12 फीसदी योगदान और कंपनियों के जरिए किए जाने वाले 12 फीसदी योगदान मतलब कुल 24 फीसदी योगदान के समान सब्सिडी सरकार की तरफ से दो साल के लिए कंपनियों को प्रदान करेगी।