डिजिटल वोटर आईडी कार्ड
मतदाताओं को जल्द ही डिजिटल वोटर आईडी कार्ड मिलेगा। चुनाव आयोग वोटरों को डिजिटल निर्वाचन फोटो पहचान पत्र उपलब्ध कराने की तैयारी में है। डिजिटल वोटर आईडी कार्ड को आप अपने फोन पर भी डाउनलोड कर सकेंगे और आप इसे कभी भी आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे।
हालांकि, आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्पष्ट रूप से यह कह दिया है कि इस संबंध में निर्वाचन आयोग ने अभी कोई फैसला नहीं किया है। फिलहाल अभी हमें वोटर आईडी कार्ड के हार्ड कॉपी की ही जरूरत पड़ती है. लेकिन डिजिटल कार्ड आने से आपका हर काम सॉफ्ट कॉपी से भी हो सकता है।



वोटर तक पहुंचने में लगेगा कम समय
चुनाव आयोग के अधिकारी के अनुसार, डिजिटल वोटर कार्ड को मोबाइल, वेबसाइट, ई-मेल के जरिए भी रखा जा सकता है।विचार यह भी है कि डिजिटल वोटर आईडी को तेजी से मतदाता के पास पहुंचाया जाए। क्योंकि फिलहाल कार्ड के छपने और मतदाता तक पहुंचने में बहुत अधिक समय लगता है और काफी समय इसमें ही बर्बाद हो जाता है।
डिजिटल वोटर आईडी कार्ड का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि इसमें वोटर का चेहरा अधिक स्पष्ट रूप से दिखाई देगा और उसकी पहचान करना बहुत आसान होगा।
नए मतदाताओं को ही मिलेगी यह सुविधा
बताया जा रहा है कि अभी सिर्फ नए मतदाताओं को ही यह ऑटोमैटिक सुविधा मिलेगी, जबकि मौजूदा मतदाताओं को मतदाता हेल्पलाइन ऐप के जरिए कुछ औपचारिकताओं को पूरा करना पड़ेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नए मतदाताओं को रजिस्टर मोबाइल नंबर पर कार्ड डाउनलोड करने के बाद यह सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।
डिजिटल फॉर्मेट वाले इस कार्ड में मतदाता के बारे में जानकारी वाले दो अलग-अलग QR कोड दिखाई देंगे। एक QR कोड में मतदाता का नाम दर्ज होगा और दूसरे में मतदाता से जुड़ी अन्य जानकारियां दिखेंगी। बताया यह भी जा रहा है कि अगले साल होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में यह बदलाव देखने को मिल सकता है।