Smart Prepaid बिजली का मीटर
बिहार देश का पहला ऐसा राज्य बनने वाला है, जहां Smart Prepaid बिजली मीटर का बिल भी मिलेगा। मीटर में इस बात का पूरा विवरण दिया जाएगा कि किस दिन कितनी बिजली की खपत हुई है। राज्य में सभी डेढ़ करोड़ से ज्यादा उपभोक्ताओं को चरणावर तरीके से Smart Prepaid मीटर दिए जाने हैं।
मौजूदा समय में राजधानी पटना के दर्जनभर मोहल्लों और राज्य के दो दर्जन शहरों में Smart Prepaid बिजली मीटर मुफ्त में लगाए जा रहे हैं।
Smart Prepaid बिजली का मीटर
मीटर लगवाते समय अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी जरूर दें
इसके अलावा बिजली मीटर लगाने वाली कंपनियों ने ग्राहकों से अनुरोध किया है कि मीटर लगवाते समय अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी जरूर दें ताकि बिल की कॉपी उस पर भेजी जा सके।
हर महीने के पहले सप्ताह में लोगों को बिजली का बिल मिल जाएगा।
अगर किसी ग्राहक के पास मोबाइल नहीं है तो वो पास के बिजली कंपनी कार्यालय जाकर बिल ले सकते हैं। इसके अलावा Smart Prepaid मीटर को बढ़ावा देने के लिए कंपनी ने तीन फीसदी छूट देने का भी निर्णय किया है।
इस सुविधा का लाभ अप्रैल 2021 से मिलना शुरू होगा
उपभोक्ताओं को इस सुविधा का लाभ अप्रैल 2021 से मिलना शुरू होगा। इस मीटर में पैसा खत्म होने के बाद एक दिन का समय मिलेगा और उसके बाद भी अगर बिल जमा नहीं हुआ तो बिजली अपने आप कट जाएगी और रिचार्ज कराने पर बिजली खुद-ब-खुद आ भी जाएगी।
Smart Prepaid मीटर लगवाने से कंपनी को भी फायदा हो रहा है। समस्तीपुर के दलसिंहसराय में Smart Prepaid मीटर लगने से पहले 22 लाख की आमदनी होती थी लेकिन अब उतने ही उपभोक्ताओं से 97 लाख की राजस्व वसूली हुई।
ऐसा माना जा रहा है कि अगर पूरे बिहार में Smart Prepaid मीटर लग जाए तो घाटे में चल रही बिजली कंपनियों को मुनाफा होगा और भविष्य में लोगों को और सस्ती बिजली मुहैया कराई जाएगी।
उपभोक्ताओं को होंगे ये फायदे
- बिजली बिल की समस्या से छुटकारा
- बिल जमा करने से छुटकारा
- मीटर बंद और चालू करने की सुविधा होगी
- खपत के अनुसार रिचार्ज कराएंगे लोग
- मोबाइल के जरिए चलेगा प्रीपेड मीटर