Whatsapp पर करे अब पर्सनल चैट
Whatsapp आजकल हम सभी इंस्टेंट messaging एप Whatsapp का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। फ्रेंड्स, फैमिली या गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड से चैटिंग भी Whatsappकी जरिए ही की जाती है। ऐसे में हमारी बहुत सी Personal Chat बातें होती है।
व्हाट्सऐप में ऐसे कई कॉन्टेक्ट्स होते हैं जिनकी चैट हम किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहते। कभी कोई गलती से हमारा फोन छू ले तो डर लगा रहता है कि कहीं हमारी पर्सन चैट न पढ़ ले। Personal Chat
इस एप्लिकेशन का प्रयोग करे
लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है आज हम आपको एक ट्रिक बता रहे हैं जिससे आप किसी एक खास चैट को लॉक कर सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से WhatsApp Chat Locker नाम की एप डाउनलोड करनी होगी। इस ऐप में पासवर्ड डालकर आप किसी एक या उससे ज्यादा लोगों की चैट को लॉक कर सकते हैं। जानते हैं कैसे काम करती है ये ऐप। Personal Chat
किसी एक व्हाट्सऐप चैट को लॉक करने का तरीका Step by Step
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से WhatsApp Chat Locker एप को डाउनलोड करें।
- इस ऐप को इंस्टॉल करके ओपन करे जिसके बाद एक नया पेज ओपन होगा।
- पेज ओपन होते ही पासवर्ड सेट करने का ऑप्शन आएगा। अब आप कोई भी पासवर्ड सेट करके OK पर क्लिक करें।
- अब दूसरा पेज ओपन होगा। पेज के नीचे आपको + का साइन देखने को मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
- अब नए पेज पर Lock Whatsapp Chats के विकल्प पर क्लिक करें।
- आपको पासवर्ड प्रोटेक्शन का एक मैसेज मिलेगा। उसमें OK पर क्लिक कर दें। अब फोन सेटिंग के Accessibility के ऑप्शन में जाकर इस एप को इनेबल कर दे।
- फिर से एप में जाएं और फिर से + आइकन पर क्लिक कर Lock Whatsapp Chats पर क्लिक करें। अब आपके पास नया मैसेज आएगा। उसे OK कर दें। OK करते ही आपका व्हाट्सएप ओपन हो जाएगा।
- अब अपने व्हाट्सएप के जिस भी किसी कॉन्टैक्ट की चैट को आप लॉक करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें। आपके पास Conversation लॉक का मैसेज आएगा। अब आपकी चैट लॉक हो चुकी है,जिसे कोई भी दूसरा इंसान खोल के देख नहीं सकता वो भी तब तक जब तक कि सही पासवर्ड ना डाला जाए।
- चैट को अनलॉक करने के लिए आपको एप में जाकर पासवर्ड डालना होगा। आपने जिस चैट को लॉक किया है, उसका नाम दिखाई देगा। उस पर टैप करते ही आपको अनलॉक का मैसेज आएगा। उस पर OK बटन पर क्लिक करें।
- अब OK पर टैप करते ही चैट अनलॉक हो जाएगी। और फिर आप आसानी से उसे देख और पड़ पाएंगे।