भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान Virat kohli बने पिता
खुशखबरी : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान Virat kohli आज पिता बन गए हैं। Virat kohli की पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस Anushka Sharma ने एक बेटी को जन्म दिया है। कोहली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके यह जानकारी दी। कोहली ने बताया कि 11 जनवरी को दोपहर में वे एक बच्ची के पिता बने। Anushka Sharma और बेटी दोनों स्वस्थ और तंदुरुस्त हैं।
Virat ने इस मौके पर अपने परिवार के लिए थोड़ी प्राइवेसी भी मांगी है। क्योंकि कुछ समय पहले उनके साथ वाले पर्सनल फोटो किसी ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए थे।
Virat kohli पिता बने, Anushka Sharma को बेटी हुई
आज दोपहर में Anushka Sharma ने दिया बेटी को जन्म
उन्होंने लिखा, ‘हम दोनों को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी का जन्म हुआ है। हम आपके प्यार और मंगलकामनाओं के लिए दिल से आभारी हैं। अनुष्का और हमारी बेटी दोनों बिलकुल ठीक हैं और हमारा यह सौभाग्य है कि हमें इस जिंदगी का यह चैप्टर अनुभव करने को मिला।
Virat kohli ने आईपीएल की शुरुआत से पहले अगस्त में फैंस को खुशखबरी दी थी कि वह पिता बनने वाले हैं। उन्होंने अपनी पत्नी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ तस्वीर शेयर करके बताया था कि जनवरी 2021 में उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है।
इस खास मौके के लिए Virat kohli ने ली थी पैटरनिटी लीव
इस तस्वीर में अनुष्का बेबी बंप के साथ दिखाई दे रही थीं। कोहली इस खास मौके पर पत्नी के साथ ही रहना चाहते थे इसलिए उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से पैटरनिटी लीव ली थी।
इस बारे में कोहली ने कहा था, ‘यह वह फैसला था जो मेरे दिमाग में एकदम साफ था। जैसा की आपने वादा किया होता है कि आपको देश के लिए खेलना है, यह एक बहुत खास पल होता है आपकी जिंदगी में और यह कुछ ऐसा है जहां पर आप हर हाल में मौजूद रहना चाहते हैं’। bandboxnews
दोनों एक शैम्पू के विज्ञापन की शूटिंग के दौरान पहली बार साल 2013 में मिले थे।
Virat kohli पिता बने, Anushka Sharma को बेटी हुई
बता दे कि अनुष्का शर्मा और विराट kohli एक शैम्पू के विज्ञापन की शूटिंग के दौरान पहली बार साल 2013 में मिले थे। इसी शूट के दौरान दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई और फिर दोनों को कई बार साथ में देखा जाने लगा। Anushka Sharma
साल 2017 में दोनों ने इटली में जाकर शादी कर ली थी। इस शादी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हुए थे। शादी के बाद से ही फैंस लगातार खुशखबरी का इंतजार कर रहे थे। जो आज सभी को मिल गई। सभी ने दोनों को बधाइयां दी।