हेमा मालिनी ने पहले से शादी शुदा धर्मेन्द्र से की शादी
Hema Malini 72 साल की उम्र में भी काफी एक्टिव और एनर्जेटिक हैं। अभिनेत्री हेमा मालिनी ने पहले से शादीशुदा अभिनेता धर्मेन्द्र से शादी की थी।



धर्मेन्द्र ही नहीं दूसरे एक्टर की भी पसंद थी हेमा
लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि हेमा पर सिर्फ धर्मेंद्र का ही दिल नहीं फिदा था, बल्कि बॉलीवुड की इस ड्रीम गर्ल पर और भी कई दिग्गज अभिनेता फिदा थे और वो हेमा मालिनी (Hema Malini) से शादी के लिए भी बेताब थे। मगर हेमा ने उन सभी को ठुकरा दिया था।
आज है Hema Malini का जन्मदिन
कई सालों तक बॉलीवुड पर राज करने वाली ड्रीम गर्ल यानी हेमा मालिनी का आज जन्मदिन (Hema Malini Birthday) हैं।
चलिए उनके जन्मदिन के मौके पर आपको बताते हैं उनकी ज़िदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें। अभिनेत्री हेमा मालिनी (Hema Malini) बॉलीवुड की चंद बेहद खूबसूरत हीरोइनों में से एक हैं।
Also read :
Whatsapp के जैसा ही है भारत का ‘Sandes’ ऐप, पूरी तरह है मेड इन इंडिया, जल्द आ रहा है
ड्रीम गर्ल के रूप में जानी जाती है हेमा मालिनी (Hema Malini)
हालांकि करियर के शुरुआत में ही उन्हें सफलता नहीं मिली, लेकिन बाद में उनकी गिनती बॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्रियों में होने लगी और राज कपूर ने ही हेमा मालिनी (Hema Malini) को अपनी फिल्म सपनों के सौदागर के प्रमोशन के दौरान ड्रीम गर्ल के रूप में पेश किया और तब से वही हेमा की पहचान बन गया।
जितेंद्र के प्रपोजल से पहले ही धर्मेन्द्र ओर हेमा का चल रहा था अफेयर
फिर जितेंद्र (Jitendra) अभिनेत्री हेमा मालिनी (Hema Malini) पर फिदा हो गए और उन्हें शादी का प्रपोजल तक दे दिया था।
उस समय हेमा और धर्मेंद्र का अफेयर पहले ही चल रहा था, इसलिए हेमा दुविधा में पड़ गई कि किससे शादी करें जितेंद्र से या धर्मेंद्र से।
जितेंद्र हेमा से शादी को लेकर थे जल्दी में
जितेंद्र हेमा से शादी को लेकर जल्दबाजी में थे और लगभग शादी की तैयारियां भी पूरी कर चुके थें, लेकिन धर्मेद्र के एक फोन के बाद हेमा ने अपना इरादा बदल दिया और जितेंद्र को ना कह दिया।
संजीव कुमार थे हेमा मालिनी (Hema Malini) के दीवाने
ड्रीम गर्ल की सुंदरता पर उस ज़माने के मशहूर अभिनेता रहे संजीव कुमार इतने फिदा थे कि वो अभिनेत्री हेमा मालिनी से शादी करना चाहते थे। लेकिन उनकी इच्छा पूरी न हो सकी।
मना करने पर संजीव कपूर का टूटा था दिल
पहले तो हेमा की मां ने इस रिश्ते से इनकार कर दिया। फिर संजीव कुमार ने जितेंद्र को हेमा के पास अपना प्रपोज़ल लेकर भेजा था। हेमा ने उन्हें भी मना कर दिया। जिससे बेचारे संजीव कुमार का दिल टूट गया और अपने गम को उन्होंने शराब में डूबा दिया।
राजकुमार भी थे हेमा मालिनी पर फिदा
इन दोनों अभिनेताओं के अलावा राजकुमार भी हेमा मालिनी (Hema Malini) की खूबसूरती पर फिदा थे और उनसे शादी भी करना चाहते थे। लेकिन हेमा मालिनी ने उन्हें भी इनकार कर दिया था और आखिरकार परिवार वालों के विरोध के बाद भी धर्मेंद्र से शादी कर ली।
इस्लाम धर्म अपनाकर दोनों ने की थी शादी
चूकि धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा थे और उनका पत्नी से तलाक भी नहीं हुआ था इसलिए दोनों ने इस्लाम धर्म को अपना कर शादी की।