AICTE Job Recruitment 2021
AICTE Vacancy 2021 : अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (All India Council for Technical Education) ने Director & Advisor I/ II पदों के लिए भर्ती प्रकाशित की है।
इक्छुक एवं योग्य उम्मीदवार से अनुरोध है की इस सरकारी रोजगार में आवेदन करने से पहले सारी जरूरी जानकारियां प्राप्त कर ले। उसके बाद ही अपनी योग्यता के अनुसार इस रोजगार के लिए आवेदन करे |
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद वेकेंसी 2021 । अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद जॉब 2021 वेकेंसी



जरूरी शैक्षणिक योग्यता
आवेदकों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री / समकक्ष होना चाहिए या इसके सामान उपाधि होने पर भी स्वीकृति है अधिक जानकारी पाने के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखे।
पदों के नाम एवं संख्या
रिक्त पदों की संख्या – 18 पद
डिप्टी डायरेक्टर – 03
असिस्टेंट डायरेक्टर – 13
एडवाइजर I/ II – 02
जरूरी तिथियां
नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: 19-02-2021
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 03-03-2021
रोजगार में आवेदन के लिए निर्धारित आयुसीमा
- उम्मीदवार डिप्टी डायरेक्टर और असिस्टेंट डायरेक्टर पद के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 45 वर्ष तक होनी चाहिए |
- एडवाइजर I/ II के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 56 वर्ष तक होनी चाहिए।
- आयु में छूट एवं अन्य संबंधित जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन को देखिये।
चयन प्रक्रिया
इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा |
वेतनमान (सैलरी)
नोटिफिकेशन के अनुसार प्रकाशित Govt Job में सैलेरी ₹9300/- से ₹1,00,000/- और ग्रेड पे ₹4200/- से ₹8700/- तक होगी |
आवेदन करने की प्रक्रिया
इस रोजगार के लिए आपको Online आवेदन करना होगा। सभी उपयोगी एवं जरूरी जानकारियो को ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर भरना होगा।
आवेदन शुल्क
डिप्टी डायरेक्टर और असिस्टेंट डायरेक्टर: ₹500/-
SC/ST/PWD/Women/ AICTE Employees: ₹0/-
एडवाइजर I/ II: ₹0/-
आवेदन शुल्क सम्बंधित अन्य जानकारी के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखिये |