रुबीना दिलैक ने जीता Big Boss 14 का खिताब
कलर्स टीवी का सबसे मशहूर रियलिटी शो ‘Bigg Boss 14’ का खिताब रुबीना दिलैक ने अपने नाम किया है। वहीं, राहुल वैद्य दूसरे नंबर पर रहे हैं। आखिरकार रुबीना दिलैक को उनके चाहने वालों ने विनर बना ही दिया।



रुबीना ने पांचों खिलाड़ी को शिकस्त देकर जीता यह खिताब
बता दें, शो में कुल पांच फाइनलिस्ट थे राखी सावंत, रुबीना दिलैक, राहुल वैद्य, निक्की तंबोली और एली गोनी। लेकिन रुबीना ने सबको शिकस्त देते हुए जीत हासिल की।
सबसे पहले शो से राखी सावंत 14 लाख रुपये लेकर बाहर हुई
फिनाले में सबसे पहले शो से राखी सावंत 14 लाख रुपये लेकर बाहर हो गईं। फिर एली गोनी और निक्की तंबोली शो से बाहर हुए। आखिरी में राहुल वैद्य शो के फिनाले में दूसरे नंबर पर रहे।
Big Boss 14 में रुबीना ने अपने पति अभिनव के साथ ली थी एंट्री
बता दें कि ‘Big Boss 14’ में रुबीना दिलैक अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ इस शो में आती थी और यही चीज उनके लिए सबसे बड़ा सपोर्ट भी रही।
अभिनव ने रुबीना का साथ आखिरी समय तक दिया। हालाकि वह फिनाले के कुछ एपिसोड पहले ही घर से बाहर हुए थे।
सलमान खान ने नोरा फतेही के साथ ‘गर्मी’ गाने पर डांस किया
वहीं, दूसरी और फिनाले में काफी धूम भी मची। एक तरफ जहां प्रतियोगी ने अपने परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीता, तो वहीं दूसरी ओर सलमान खान ने नोरा फतेही के साथ ‘गर्मी’ गाने पर डांस कर फिनाले में चार चांद लगा दिए।
शो का सबसे जबरदस्त सीन था धर्मेन्द्र की एंट्री
इस शो के फिनाले में सबसे जबरदस्त सीन जो देखने को मिला, वो था बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मंद्र की एंट्री। धर्मेंद्र के साथ मिलकर सलमान खान ने खूब धूम मचाई।
शो पर फिल्म ‘शोले’ के सीन को रीक्रिएट किया गया
शो पर फिल्म ‘शोले’ के सीन को भी रीक्रीएट किया गया था। जहां सलमान ने गब्बर का, तो वहीं राखी सावंत ने बंसती का किरदार निभाया था।