England का भारत दौरा, 5 फरवरी से पहला test शुरू
ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर भारतीय टीम ने जलवा दिखाया और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को 2-1 से अपने नाम किया। 19 जनवरी को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का समपान हो गया। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के बाद अब घरेलू धरती पर इंग्लैंड(England) से भिड़ेंगी।
England से भिड़ेगी अब भारतीय टीम, जानिए कब और कितने मैच खेलेगी, पूरा शेड्यूल देखिए
England चार test, पांच t-20 और तीन वनडे खेलेगी
इंग्लैंड(England) भारत के खिलाफ चार test,पांच टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी । एक तरह से इंग्लैंड भारत के लंबे दौरे पर आ रही है।
भारत और इंग्लैंड(England) के बीच पहला test मैच 5 से 9 फरवरी को चेन्नई में खेला जाएगा। दूसरा test मैच 13 से 17 फरवरी को चेन्नई में ही, तीसरा test मैच 24 से 28 फरवरी को अहमदाबाद में और चौथा test मैच 4 से 8 मार्च तक अहमदाबाद में ही होना है।
तीन t-20 मैचों की सीरीज अहमदाबाद में ही
इसके बाद पांच t-20 मैचों की सीरीज अहमदाबाद में 12,14,16,18 और 20 मार्च के दौरान होगी। तीन वनडे(ODI) मैचों की सीरीज के मुकाबले 23, 26 और 28 मार्च को खेले जाएंगे।
Also read :
Brisben test: गाबा का अभेद गड़ टीम इंडिया ने किया विजय, इसी के साथ 2-1 से भारत ने जीती सीरीज
वनडे सीरीज के सभी मैच पुणे में
बता दे कि वनडे सीरीज के सभी मैच पुणे में होंगे। बता दें कि इंग्लैंड(England) के खिलाफ भारतीय टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में होगी।
पहले दो test के लिए भारतीय टीम का ऐलान
वह पैटर्निटी अवकाश के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट मैचों का हिस्सा नहीं थे। इंग्लैंड(England) के पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भी भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है।
इंग्लैंड(England) की टीम फिलहाल श्रीलंका दौरे पर है और इसके बाद वह भारत का दौरा करने वाली है। माना जा रहा है कि भारत और इंग्लैंड के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी।
भारत और इंग्लैंड(England) के बीच खेली जाने वाली सीरीज का पूरा कार्यक्रम नीचे दिया गया है।
जानिए पूरा शेड्यूल, कब और कहां होने है मुकाबले
4 test सीरीज का पूरा कार्यक्रम
पहला test मैच: 5 से 9 फरवरी, (चेन्नई)
दूसरा test मैच: 13 से 17 फरवरी, (चेन्नई)
तीसरा test मैच: 24 से 28 फरवरी, (अहमदाबाद)
चौथा test मैच: 4 से 8 मार्च, (अहमदाबाद)
5 मैचों की t-20 सीरीज (टी-20 सीरीज के सभी मैच अहमदाबाद में खेले जाएंगे)
पहला t-20 मैच: 12 मार्च को
दूसरा t-20 मैच: 14 मार्च को
तीसरा t-20 मैच: 16 मार्च को
चौथा t-20 मैच: 18 मार्च को
पांचवा t-20 मैच: 20 मार्च को
3 मैचों की वनडे सीरीज(ODI series) ( सभी मैच पुणे में खेले जाएंगे)
पहला ODI मैच: 23 मार्च को
दूसरा ODI मैच: 26 मार्च को
तीसरा ODI मैच: 28 मार्च को
इस प्रकार इंग्लैंड(England) टीम भारत पर लंबे दौरे के लिए आ रही है। यह बहुत ही शानदार दौरा होने वाला है।