सुपरस्टार यश (Yash) की अपकमिंग फिल्म KGF 2 की रिलीज डेट का हुआ ऐलान
लंबे वक्त से कई लोगो को जिस बात का इंतजार था आखिरकार वो पल आ ही गया। साउथ के सुपरस्टार यश (Yash) की अपकमिंग फिल्म KGF 2 की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है।



16 जुलाई 2021 के दिन होने वाली है रिलीज
फिल्म निर्माताओं ने बताया है कि ये फिल्म 16 जुलाई 2021 के दिन रिलीज होने वाली है। यश (Yash) स्टारर इस मचअवेटेड फिल्म पर हर किसी की नजर बनी हुई थी।
KGF 2 : यश के बर्थडे पर रिलीज हुआ था इस का टीजर
हाल ही में साउथ सुपरस्टार यश (South Super Star Yash) के बर्थडे पर इस फिल्म का धांसू टीजर (Teaser) रिलीज किया गया था।
इस टीजर को 13 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिले
इस टीजर (Teaser) को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिला था। यश (Yash) स्टारर फिल्म KGF 2 के टीजर ने 13 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज (views) हासिल कर लिए थे।
जिसके बाद से ही इस फिल्म को लेकर दर्शकों का क्रेज सांतवे आसमान पर था।
पहले मई में रिलीज होने वाली थी यह फिल्म
तभी से दर्शकों की निगाहें इस फिल्म की रिलीज डेट पर टिक गई थीं। काफी लंबे वक्त से ऐसी चर्चाएं भी चल रही थी कि KGF 2 को निर्माता-निर्देशक मई महीने के करीबन यह फिल्म रिलीज कर सकते हैं। हालांकि इस फिल्म के मेकर्स ने अब ये इंतजार थोड़ा और बढ़ा दिया है और फिल्म की रिलीज डेट 16 जुलाई रखी गई है।
फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान करते हुए निर्माताओं ने यश (Yash) का एक और सॉलिड पोस्टर भी रिलीज किया गया है। इस पोस्टर में सुपरस्टार यश (Yash) हाथों में मशीनगन लेकर खड़े हुए हैं।
संजय दत्त और रवीना टंडन अहम रोल में
बता दें कि सुपरस्टार यश Yash) की मेगा बजट इस फिल्म में बॉलीवुड (Bollywood) स्टार संजय दत्त और रवीना टंडन भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं।
फिल्म में संजय दत्त विलेन ‘अधीरा’ के रोल में आएंगे नजर
इस फिल्म में संजय दत्त विलेन ‘अधीरा’ के रोल में नजर आएंगे तो वहीं, रवीना टंडन राजनेता के किरदार में दिखाई देने वाली हैं।
KGF के दूसरे भाग को लेकर दर्शकों में भारी क्रेज
साल 2018 में रिलीज हुई KGF के दूसरे भाग को लेकर दर्शकों में भारी क्रेज देखने को मिला है। सभी दर्शक इस का बहुत बेसब्री से इंतेज़ार कर रहे थे जो बहुत ही जल्द खत्म होने वाला है।
पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस में धुआंधार कमाई की थी
साल 2018 में रिलीज हुई इस फिल्म के पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस में धुआंधार कमाई की थी। जिसके बाद से ही ‘रॉकी’ के आगे की कहानी जानने के लिए दर्शक उत्सुक हैं।
इस फिल्म को होमेबल फिल्मस ने प्रोड्यूस किया
इस फिल्म को होमेबल फिल्मस ने प्रोड्यूस किया है। जबकि फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील हैं। फिल्म में यश (Yash) के अपोजिट लीड रोल में श्रीनिधी शेट्टी नजर आने वाली हैं।