Lenovo Tab P11 Pro भारत में हुआ लॉन्च
Lenovo कंपनी ने अपना एक नया टैब भारत में लॉन्च किया है। उस टैब का नाम Lenovo Tab P11 Pro है। इस टैब को कंपनी ने अपने एक नए प्रॉडक्ट के तौर पर लॉन्च किया है।
आपको बता दें कि पिछले कुछ वक्त में भारत में टैबलेट का क्रेज़ काफी हद तक कम हो गया है क्योंकि उसकी जगह स्मार्टफोन ने ली है। हालांकि सैमसंग और एप्पल कंपनी बीच में अपने टैबलेट्स को मार्केट में पेश करती रहती है।



Lenovo कंपनी द्वारा पेश किया नया टैब
अब लेनोवो (Lenovo) कंपनी ने अपना एक नया टैबलेट लॉन्च किया है, जिसका नाम Lenovo Tab P11 Pro है। इस टैबलेट को पिछले साल ग्लोबली लॉन्च किया गया था।
अब इसे भारतीय मार्केट में भी बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। आप इस टैबलेट को कल यानि 14 फरवरी की मध्यरात्रि 12 बजे से खरीद सकते हैं।
कई प्लेटफॉर्म पर बिक्री के लिए होगा उपलब्ध
इस टैबलेट की बिक्री कई ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे Amazon, Flipkart और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Lenovo.com पर होगी।
Also read :
Twitter : भारत सरकार की सख्ती के बाद ट्विटर ने बैन किए है कई अकाउंट्स
Whatsapp के जैसा ही है भारत का ‘Sandes’ ऐप, पूरी तरह है मेड इन इंडिया, जल्द आ रहा है
जानिए इस टैब की डिस्पले के बारे में
इस फोन के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में 11.5 इंच की ओमेलेड डिस्प्ले दी हई है, जो 500 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है।
इसके अलावा इस टैब में 100 प्रतिशत sRGB कलर गामुट भी शामिल किया गया है। इस टैब का डिस्प्ले डॉल्बी विज़न और एचडीआर सपोर्ट के साथ आता है।
इस का प्रोसेसर भी है दमदार
इस टैबलेट के प्रोसेसर की बात करें तो कंपनी ने इस टैब में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट को प्रोसेसर के रूप में शामिल किया है।
इस प्रोसेसर को सपोर्ट करने के लिए कंपनी ने इस टैब में 6 GB LPDDR4x रैम और 128 जीबी UFS 2.1 स्टोरेज दिया है। इसके अलावा टैब के ग्राफिक्स को बेहतर बनाने के लिए इस टैबलेट में कंपनी ने Adreno 619 GPU को शामिल किया है।
जानिए इस टैब के कैमरा क्वालिटी के बारे
Lenovo Tab P11 Pro के कैमरा क्वालिटी की बात करें तो कंपनी ने इस टैबलेट के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है, वहीं 8 मेगापिक्सल का एक इन्फ्रारेड कैमरा सिग्नल वाला सेंसर भी इस टैबलेट में दिया गया है।
वहीं इस टैबलेट के पिछले हिस्से पर मौजूद कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर और 5 मेगापिक्सल का एक दूसरा कैमरा सेंसर दिया है, जो अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आता है।
इस टैब में तीन अलग अलग मोड्स भी
Lenovo Tab P11 Pro इस टैब में कंपनी ने तीन अलग-अलग मोड्स दिए हैं। जिसके द्वारा यूज़र्स को इस टैबलेट के जरिए कई खास सुविधाएं मिलेगी।
इस तीन मोड्स में पहला है कीबोर्ड मोड, जो टाइपिंग के लिए है। दूसरा है स्टैंड मोड, जो मल्टीमीडिया वॉचिंग के लिए है। वहीं तीसरा है हैंडहेल्ड मोड, जो वेब ब्राउज़िंग के लिए दिया है।
Lenovo के इस टैब में 15 घंटे का बैकअप भी
इस टैबलेट को लेकर कंपनी का यह कहना है कि इसमें यूजर्स को 15 घंटे का बैकअप भी मिलेगा। इन 15 घंटों में आप वीडियो प्लैबैक का फायदा भी उठा सकते हैं वहीं इसमें रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम भी है।
इस टैबलेट की कीमत पर गौर करें तो कंपनी ने इसकी कीमत 49,999 रुपए तय की है।