Mithun Chakraborty भारतीय जनता पार्टी में शामिल
सिनेमा जगत के मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) काे लेकर सभी अटकलों पर उस समय विराम लग गया, जब उन्होंने ब्रिगेड परेड मैदान में पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) का झंडा लहराया।
मिथुन दा रविवार दोपहर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष और अन्य नेताओं की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुए। Bhartiya Janta Party
जो जनता का हक़ छिनेगा, हम उसके खिलाफ खड़े होंगे : मिथुन चक्रवर्ती
इस दौरान उन्होंने हुंकार भरते हुए कहा कि जो भी जनता का हक छीनेगा, हम उसके खिलाफ खड़े होंगे। अभिनेता मिथुन के भाषण की बड़ी बातें कुछ इस प्रकार हैं:-
Also read :
#मोदी_MSP_दो | किसान समर्थक टीम | @Anuruddh66 | Twitter Trend
मिथुन दा ने अपने भाषणों में कहीं ये बाते



- मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि मेरा नाम मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) है, मैं जो बोलता हूं वो करता हूं।
- #Mithun Chakraborty मैं गर्व से कहता हूं कि बंगाली हूं। हम बंगाल में रहने वाले सभी को बंगाली मानते हैं।
- आज का दिन मेरे लिए सपने जैसा है। ऐसा मैंने कभी सोचा नहीं था कि इतने बड़े नेताओं के साथ मंच साझा करूंगा।
- हम गरीबों के लिए काम करना चाहते हैं। इनके लिए काम करना ही मेरा सपना है।
- जब मैं 18 साल का था, तब से मेरी यही इच्छा थी कि मै गरीबों के लिए कुछ करूं और आज वो सपना पूरा हो रहा है।
- मुझ पर भरोसा रखना, मैंने किसी का साथ नहीं छोड़ा है। #Mithun Chakraborty
- आपका हर चीज में हक है। आपके हक को जो कोई भी छीनने की कोशिश करेगा, तो हम आपके लिए खड़े हो जाएंगे।
- मैं पानी का सांप नहीं, कोबरा हूं। #Mithun Chakraborty
बीजेपी में Mithun Chakraborty का जोरदार स्वागत
#Bhartiya Janta Party मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) का पार्टी ने आज जोरदार स्वागत किया । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने मुंबई में अभिनेता #Mithun Chakraborty के आवास पर पिछले महीने उनसे मुलाकात की थी ।
इसके बाद उनके भाजपा #BJP में शामिल होने की अटकलें शुरू हो गयी थीं । तृणमूल कांग्रेस (टी एमसी) से राज्यसभा सदस्य रह चुके अभिनेता #Mithun Chakraborty ने सारदा पोंजी घोटाले में नाम आने के बाद 2016 में उच्च सदन की सदस्यता छोड़ दी थी ।
#West Bengal प्रदेश में आठ चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और इसकी शुरूआत 27 मार्च से हो रही है। घोष ने दावा किया था कि प्रधानमंत्री की रैली में करीब 10 लाख लोग शामिल होंगे ।
#BJP #Mithun Chakraborty #मिथुन चक्रवर्ती #West Bengal
Nice post. I was checking continuously this blog and I am impressed!
Extremely helpful information particularly the ultimate phase
🙂 I maintain such information a lot. I used to be looking for this certain info
for a long time. Thank you and good luck.
Thanks Sir Keep Reading. you can also follow us on Google news CLick Here-> bit.ly/2OJEfI1