युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज Rishabh Pant ने एक नया रिकॉर्ड बनाया
चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज Rishabh Pant ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। पंत टेस्ट क्रिकेट में आजकल बेहतरीन बल्लेबाजी का मुजायरा पेश कर रहे हैं।



पहली पारी में Rishabh Pant ने बनाए थे नाबाद 58 रन
रिषभ पंत (Rishabh Pant) इंग्लैंड के विरुद्ध अपनी धरती पर भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। इंग्लैंड के विरुद्ध दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने 7 चौके व 3 छक्कों की सहायता से 77 गेंदों पर नाबाद 58 रन की पारी खेली।
रिषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
रिषभ पंत (Rishabh Pant) शानदार लय में दिख रहे है। उन्होंने अपनी पारी के दौरान लगाए गए 3 छक्कों की सहायता से टेस्ट क्रिकेट में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड खुद के नाम किया।
इस समय रिषभ पंत की उम्र है 23 साल
बता दें कि रिषभ पंत (Rishabh Pant) की आयु इस समय 23 साल की हैं और इस उम्र में टेस्ट क्रिकेट में उनसे पहले सर्वाधिक छक्के लगाने के रिकॉर्ड टिम साउथी के नाम पर था।
टीम साउदी को पीछे छोड़ा
इंग्लैंड के विरुद्ध दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 3 छक्के लगाते ही उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाड़ी टीम साउथी को पीछे छोड़ दिया और एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।
अब तक पंत लगा चुके है 31 छक्के
23 वर्ष की आयु में पंत ने अपना 31वां छक्का लगाया और इस उम्र तक 30 छक्के लगाने वाले टिम साउथी को पछाड़ा। वहीं, इस उम्र में ही भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने भी टेस्ट क्रिकेट में 29 छक्के जड़े थे।
23 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बने पंत
31 – रिषभ पंत *
30 – टिम साउथी
29 – कपिल देव
28 – क्रेग मैकमिलन
27 – शिमरोन हेटमेयर
घरेलू टेस्ट की पहली 5 पारियों में सर्वाधिक 50+ स्कोर
5- कोहली
4- रिषभ
4- अजहरुद्दीन
4- सहवाग
4- बाबर
विकेटकीपर द्वारा पहले 30 टेस्ट पारियों में सर्वाधिक रन:
1278: गिलक्रिस्ट
1267: दूजोन
1248: पंत
1247: वाल्टर्स
1228: एल एम्स
When some one searches for his essential thing, thus
he/she desires to be available that in detail, thus that thing is maintained over here.
Thanks Sir