Tata motors ने अपनी नई एसयूवी सफारी (Safari) कार लॉन्च की
वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी नई एसयूवी सफारी (SUV Safari) कार का मंगलवार को अनावरण किया। कंपनी ने कहा कि इसकी बुकिंग (Booking) अगले महीने से शुरू होने वाली है।
नई सफारी (Safari) उस D8 प्लेटफॉर्म पर तैयार की गयी
कंपनी ने कहा है कि यह नई सफारी (Safari) उस D8 प्लेटफॉर्म पर तैयार की गयी है, जिसका उपयोग लैंड रोवर में किया जाता है।
Also read :
यह प्लेटफॉर्म इसे इलेक्ट्रिक स्वरूप देगा
कंपनी ने कहा कि यह प्लेटफॉर्म भविष्य में इसे इलेक्ट्रिक (Electric) स्वरूप प्रदान करने या ऑल-व्हील ड्राइव (all wheel drive) संस्करण में उतारने की सुविधा देता है।
बिक्री फरवरी के अंत तक शुरू होने की उम्मीद
कंपनी की एक अन्य स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) हैरियर भी इसी D8 प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इसकी बिक्री फरवरी के अंत तक शुरू होने की उम्मीद की जा सकती है।
टाटा मोटर्स (Tata motors) के विपणन प्रमुख (यात्री वाहन कारोबार इकाई) विवेक श्रीवत्स ने एक आभासी अनावरण कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से कहा कि इस मॉडल के लिये बुकिंग (booking) 4 फरवरी से शुरू होगी।