शुरू हुआ वरुण धवन (Varun Dhawan) और नताशा दलाल (Natasha Dalal) की शादी का जश्न
वरुण धवन (Varun Dhawan) और नताशा दलाल (Natasha Dalal) आज शादी के पवित्र बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों अलीबाग के “द मेंशन हाउस” में परिवार और करीबी दोस्तों के बीच सात फेरे लेंगे।
एक तरफ जहां फैन्स दोनों की शादी की फोटोज और वीडियोज देखने के लिए एक्साइटेड हैं। वहीं बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी भी वेडिंग वेन्यू पर पहुंच गए हैं। सोशल मीडिया पर भी हर तरफ इन दोनों की इस ग्रैंड वेडिंग के चर्चे चल रहे हैं।



शुक्रवार को ही वरुण धवन (Varun Dhawan) ने दोस्तो संग की बेचलर पार्टी
शुक्रवार की रात वरुण धवन (Varun Dhawan) ने रिजॉर्ट से दूर अन्य स्थान पर अपने दोस्तों के साथ बैचलर पार्टी की। वहीं शादी में शामिल होने के लिए तमाम हस्तियां पहुंच रही है।
रिसेप्शन में शानदार होगी वरुण धवन (Varun Dhawan) की एंट्री
इस शादी को लेकर नए-नए अपडेट्स देखने को मिल रहे हैं। शादी के बाद दोनों का रिसेप्शन होगा जिसमें वरुण, नताशा के लिए स्पेशल एंट्री मारेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वरुण क्वाड बाइक में एंट्री लेंगे। इसका मतलब वरुण बिल्कुल एक हीरो की तरह आएंगे और अपनी दुल्हनिया को लेकर जाएंगे।
दोनों अलीबाग के “द मेंशन हाउस” में कर रहे शादी
वरुण और नताशा अलीबाग के “द मेंशन हाउस” में शादी कर रहे हैं। बता दें कि ये मेंशन काफी महंगा माना जाता है। इसका एक दिन का किराया ही लाखों में है।
Cntravaller.in की रिपोर्ट के मुताबिक मेंशन का एक दिन का किराया 4 लाख रुपये है। इसका सबसे छोटा रूम ही 375 स्क्वायर फीट एरिया में बना है। वहीं यहां के जो सबसे बड़े कमरे हैं वो 450 स्क्वायर फीट में बने हैं।
टाईट सिक्योरिटी का इंतजाम किया गया
इतना ही नहीं, डेविड ने वेडिंग वेन्यू के आस-पास टाइट सिक्योरिटी करवाई हुई है। यहां तक की हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि शादी के खुशी के माहौल को कोई खराब नहीं कर सके।
डेविड चाहते हैं कि बेटे की शादी की प्राइवेसी मेंटेन रहे और इसी वजह से उन्होंने वेन्यू पर मौजूद स्टाफ के फोन बैन करा दिए हैं ताकि शादी की फोटोज और वीडियोज बाहर ना जा सकें।
पहले दोनों चाहते थे डेस्टिनेशन वेडिंग
वरुण और नताशा पहले डेस्टिनेशन वेडिंग चाहते थे। दोनों के अलावा डेविड धवन भी यह चाहते थे कि शादी में ज्यादा शोर-शराबा ना हो।
लेकिन कोविड की वजह से डेस्टिनेशन वेडिंग का प्लान कैंसल कर दिया गया। और अलीबाग में शादी करने का फैसला लिया गया।
वरुण और नताशा (Varun or Natasha) दोनों चाहते है सनसेट वेडिंग
वरुण और नताशा सनसेट वेडिंग चाहते हैं इसलिए दोनों सूर्यास्त के समय सात फेरे लेंगे। शादी में परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे क्योंकि कोविड की वजह से ज्यादा लोगों को शादी के लिए इन्वाइट नहीं कर सकते हैं।
शादी के तुरंत बाद दोनों हनीमून के लिए होंगे रवाना
सुत्रो के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वरुण धवन और नताशा दलाल शादी के तुरंत बाद हनीमून के लिए रवाना होंगे। यह कपल हनीमून के लिए तुर्की के लिए रवाना होंगे।
वरुण ने हनीमून के लिए तुर्की की खुबसूरत जगह इस्तांबुल के ‘सिरागन पैलेस केम्पिंस्की’ (Ciragan Palace Kempinski) लग्जरी होटल को चूस किया हैं।