BCCI जिम में एक्सरसाइज करते समय सीने में दर्द की शिकायत हुई
Sourav Ganguly टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और BCCI के अध्यक्ष Sourav Ganguly को शनिवार को सीने में दर्द होने पर उन्हें तुरंत कोलकाता के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। BCCI उनकी हालत फिलहाल स्थिर है।
Sourav Ganguly को शनिवार को घर के जिम में एक्सरसाइज करते समय सीने में दर्द की शिकायत हुई थी heart attack तो वे वहीं बैठ गए। BCCI कुछ देर बाद ही परिजन उन्हें हॉस्पिटल लेकर गए। जहां उन्हें एडमिट कर लिया गया।
हॉस्पिटल की तरफ से फिलहाल यह सूचना मिली है कि फिलहाल उनकी तबीयत स्थिर बनी हुई है। हम यहां पता लगाने के लिए टेस्ट कर रहे हैं कि उन्हें कोई कार्डियक बीमारी तो नहीं है हो सकता है heart attack उनकी एंजियोप्लास्टी की जाए। अब उनकी हालत खतरे से बाहर है। BCCI



मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ठीक होने की कामना की
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा – Sourav Ganguly को दिल का दौरा पड़ने की खबर सुनकर दुख हुआ। वो हॉस्पिटल मैं एडमिट है उम्मीद है कि जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे। BCCI
आया माइल्ड heart attack
बोर्ड सेक्रेटरी जय शाह ने सोशल मीडिया पर कहा- मैने दादा के परिवार से बातचीत की है। इलाज का उन पर अच्छा असर हो रहा है। मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। heart attack
बुधवार को ईडन गार्डन गए थे Sourav Ganguly
Sourav Ganguly बुधवार को अपने होम ग्राउंड ईडन गार्डन गए थे। heart attack यहां उन्होंने सैय्यद मुश्ताक अली ट्राफी की तेयारियो का जायजा लिया था। BCCI इस दौरान बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया भी दादा के साथ थे। BCCI
पिछले हफ्ते वो पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से भी मिलने गए थे। heart attack इसके बाद यह कयास लगाये जाने लगे कि सौरव गांगुली जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
हालांकि, खुद गांगुली ने इस मुलाकात पर कहा था BCCI कि अगर राज्यपाल मुझसे मिलना चाहते हैं तो मुझे मुलाकात करनी चाहिए। इससे ज्यादा इस बात के मायने ना निकाले…।