Mo. azharuddin का हुआ एक्सिडेंट
पूर्व क्रिकेटर Mo. azharuddin की का आज एक सड़क हादसे का शिकार हो गई है। जानकारी के अनुसार आज सुबह Mo. azharuddin की कार का राजस्थान के सूरवाल में एक्सिडेंट हो गया है। एक्सिडेंट हालांकि इस हादसे में अजहरुद्दीन बाल-बाल बच गए हैं। एक्सिडेंट पूर्व भारतीय क्रिकेटर Mo. azharuddin
मो. अजहरूद्दीन का हुआ एक्सिडेंट, बाल-बाल बच गए, कार हुई बुरी तरह क्षतिग्रस्त
पूर्व क्रिकेटर अजहरूदीन की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी। हालांकि, वह इस हादसे में बाल-बाल बच गए हैं। अजहरुद्दीन उन्हें मामूली रूप से हल्की चोट आई है। अजहरुद्दीन के पर्सनल असिस्टेंट ने इस बात की पुष्टि की है कि हादसे में अजहरुद्दीन को किसी भी तरह की ज्यादा या बड़ी चोट नहीं आई है और वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
Also Read
- Narendra Modi: 2025 तक देश के कई शहरों में दौड़ेगी Metro
- SSC CGL परीक्षा 2020 : 6506 वैकेंसी पर भर्ती, ऑनलाइन करे आवेदन
भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी कर चुके है मो. अजहरुद्दीन
57 साल के अजहर भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी कर चुके हैं पूर्व भारतीय क्रिकेटर और इस वक्त हैदराबाद क्रिेकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर एक्सिडेंट अजहरुद्दीन
सितंबर 2019 में वो इस पद पर नियुक्त हुए थे तो वहीं साल 2009 में वो मुरादाबाद से जीतकर मेंबर ऑफ पार्लियामेंट भी बने थे। अजहर ने टीम इंडिया की कप्तानी काफी साल तक की और भारत का प्रतिनिधित्व टेस्ट व वनडे मैचों में किया। attitude shayari
मो. अजहरुद्दीन एक्सिडेंट अपने जमाने के जाने-माने फील्डर माने जाते थे साथ ही वो एक बेहतरीन बल्लेबाज भी थे। उन्होंने भारत के लिए 99 टेस्ट मैच और 334 वनडे मैच खेले थे।