Mahendra Singh Dhoni और Virat Kohli को मिले ये अवॉर्ड, जानिए
Mahendra Singh Dhoni इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ICC ने सोमवार को क्रिकेट अवार्ड के विजेताओं के नाम घोषित कर दिए हैं। ICC इन अवॉर्ड में दो भारतीयों का नाम भी शामिल है जिनमे भारत के कप्तान विराट कोहली और धोनी को यह अवॉर्ड मिले है।
कप्तान विराट कोहली को ‘सर गारफील्ड सोबर्स मेल क्रिकेटर ऑफ द डेकेड’ (2011-2020) और ‘वनडे पल्येर ऑफ द डेकेड’ का अवॉर्ड मिला।
वहीं भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को ‘स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड ऑफ द डेकेड’ का अवॉर्ड मिला।
ICC इस बार (आईसीसी) ने Mahendra Singh Dhoni और Virat Kohli को दिए ये अवॉर्ड
कोहली ने 2011 से 2020 तक बनाए इतने रन
कप्तान कोहली ने 2011 से लेकर 2020 तक टेस्ट, वनडे और टी-20 इंटरनेशनल मैचों को मिलाकर 20396 रन बनाएं। इस दौरान उन्होंने 66 सेंचुरी और 94 फिफ्टी लगाई। कोहली ने इस दौरान 70 इनिंग्स में 57 के औसत से रन बनाए।
वे 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थे। वहीं, सिर्फ वनडे में कोहली ने इस दशक में 61.83 की औसत से 10,000 से अधिक रन बनाएं।
इस दौरान उन्होंने 39 सेंचुरी और 48 फिफ्टी लगाई। बीते 10 सालों में वनडे में उन्होंने 112 कैच लिए हैं।
More News Click Here : bandboxnews
ICC इस बार (आईसीसी) ने Mahendra Singh Dhoni और Virat Kohli को दिए ये अवॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को टेस्ट प्लयेर ऑफ द डेकेड का अवार्ड मिला
इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ को ‘टेस्ट प्लेयर ऑफ द डेकेड’ चुना गया। स्मिथ ने 2011 से 2020 तक टेस्ट क्रिकेट में 65.79 की औसत से 7040 रन बनाए। attitude shayari
इस दौरान स्मिथ ने 26 सेंचुरी और 28 फिफ्टी लगाई। इस दशक में स्मिथ का औसत टॉप 50 बल्लेबाजों में सबसे अधिक है।
अफगानिस्तान के राशिद खान दशक के सर्वश्रेष्ठ टी-20 प्लयेर
अफगानिस्तान के राशिद खान को आईसीसी मेन्स ‘टी-20 क्रिकेटर ऑफ द डेकेड’ अवॉर्ड से नवाजा गया है।
उन्होंने इस दशक में टी-20 में सर्वाधिक उन 89 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका औसत 12.62 कर रहा। उन्होंने 3 बार चार विकेट और 2 बार पांच विकेट लिए।
Also Read
- ICC ने इस दशक Mahendra Singh को T-20 टीम कप्तान बनाया
- हरिद्वार : सरकार ने कहा 2021 का कुंभ होगा 2021 की तरह वो भी बेहतर से बेहतर
धोनी को खेल भावना का पुरस्कार
भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को आईसीसी ने ‘ICC स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड’ से सम्मानित किया। धोनी ने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान इयोन बेल के रन आउट होने के बावजूद उन्हें मैदान में वापस बुलाया था। फैंस ने उन्हें इसी बात के लिए ‘स्पिरिट ऑफ क्रिकेट’ अवॉर्ड के लिए चुना।
आईसीसी वूमंस क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी का जलवा
महिला क्रिकेट की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी को कई तरह के अवार्ड मिले। जिनमे उन्हें ‘रेचेल हेहो फ्लिंट फीमेल क्रिकेटर ऑफ द डेकेड’ के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
साथ ही साथ वे ‘वूमंस वनडे प्लयेर’ और ‘टी-20 प्लयेर ऑफ द डेकेड’ के लिए भी चुनी गई। एलिस ने 2011 से 2020 तक वनडे और टी-20 को मिलाकर कुल 4349 रन बनाए।
यही नहीं बल्कि उन्होंने गेंदबाजी में भी अपना जलवा बिखेरा। उन्होंने वनडे और टी20 इंटरनेशनल मिलाकर 213 विकेट लिए।
वे चार बार की टी20 चैंपियन और 2013 की वनडे वर्ल्ड चैंपियन टीम का भी हिस्सा रह चुकी है।
ICC क्रिकेट अवॉर्ड्स ऑफ द डेकेड
ICC इस बार (आईसीसी) ने Mahendra Singh Dhoni और Virat Kohli को दिए ये अवॉर्ड