ICC ने जारी की ताजा t-20 रैंकिंग
ICC की जारी की गई ताजा t-20 रैंकिग में भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल दूसरे नंबर पर बने हुए हैं जबकि विराट कोहली को एक स्थान का फायदा हुआ है और वो अब छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। केएल राहुल के इस समय 816 अंक हैं तो वहीं छठे स्थान पर आए विराट कोहली के 697 अंक हैं।
#ICC t-20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में इंग्लैंड के तूफानी बल्लेबाज डेविड मलान 915 अंक के साथ पहले स्थान पर हैं।



पाकिस्तानी बल्लेबाज़ बाबर आजम को एक स्थान का फायदा
ICC t-20 रैंकिग में पाकिस्तान के कप्तान व धुरंधर बल्लेबाज बाबर आजम को भी एक स्थान का फायदा मिला है और वो अब तीसरे नंबर पर आ गए हैं जबकि उनके इस समय 801 अंक हैं।
वहीं कंगारू टीम के कप्तान आरोन फिंच को एक स्थान का नुक़सान हुआ है और अब वे चौथे नंबर पर खिसक गए हैं। उनके कुल 788 अंक हैं। #ICC
Also read :
- #modi_jawab_do #modi_rojgar_do unemployed ‘Modi jawab do’ | ‘Modi Rojgar do’ Twitter Trend
- Adipurush : फिल्म आदिपुरूष में प्रभास श्रीराम का तो सैफ अली खान रावण का किरदार निभाएंगे twitter trend #Adipurush
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल और डेवान कॉन्वे को भी फायदा
ICC ताजा t-20 रैंकिंग में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल और डेवान कॉन्वे को काफी फायदा हुआ। #T-20 न्यूजीलैंड के बल्लेबाज कॉन्वे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के पहले t-20 मुकाबले में 99 रनों की पारी खेली थी, जिसका फायदा उन्हें बल्लेबाजों की रैंकिंग में हुआ है।
ICC t-20 रैंकिंग #ICC
उन्हें इससे 46 स्थान का फायदा हुआ और अब वे 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा उनके साथी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने दूसरे t-20 में 97 रनों की पारी खेली थी जिसका उन्हें फायदा भी मिला, और अब वे रैंकिंग में 11वें स्थान पर आ गए है। #ICC
t-20 गेंदबाजी रैंकिंग, top-5 में कोई भी भारतीय नहीं
T-20 गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप-5 स्थानों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। अफगानिस्तान के राशिद खान 736 अंको के साथ टॉप पर हैं। टॉप-10 गेंदबाजों में कोई भी भारतीय शामिल नहीं है।
न्यूजीलैंड टीम के टिम साउथी छठे, मिचेल सैंटनर सातवें, ईश सोढी 11वें और ट्रेंट बोल्ट 49वें स्थान पर पहुंच गए हैं। #ICC
#ICC #t-20 #आईसीसी #आईसीसी रैकिंग