Australia सिडनी : तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम घोषित Cricket
India VS Australia: Australia के खिलाफ सिडनी में गुरुवार से खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। India VS Australia भारतीय टीम में 2 बदलाव किए गए है। ओपनर मयंक अग्रवाल की जगह उप-कप्तान रोहित शर्मा को टीम में शामिल किया गया। वे शुभमन के साथ ओपनिंग करेंगे। Cricket
वहीं तेज गेंदबाज नवदीप सैनी तीसरे टेस्ट में डेब्यू करेंगे। उन्हें शार्दूल ठाकुर की जगह टीम में जगह दी गई। दूसरे टेस्ट के बाद जिन 5 खिलाड़ियों पर कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन का आरोप था, उनमें से 4 खिलाड़ी टीम में हैं। रोहित और सैनी के अलावा ऋषभ पंत और शुभमन गिल भी टीम में शामिल हैं। Australia
भारतीय टीम इस प्रकार है
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज। Cricket
लगातार खराब प्रदर्शन की वजह से मयंक टीम से बाहर
मयंक अग्रवाल पिछले कुछ मैचों से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। उन्होंने पिछले 5 मैच की 9 परियो में 147 रन बनाए। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर सिर्फ 58 रन का रहा है। India VS Australia
पुजारा और हनुमा विहारी खराब फॉर्म से जूझ रहे
मिडिल ऑर्डर में चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। दोनों ने सीरीज में 2-2 टेस्ट खेले हैं। इसमें पुजारा ने 63 और विहारी ने 45 रन ही बनाए हैं। टीम की जीत के लिए इनका फॉर्म में आना बहुत जरूरी हो गया है। Australia
रहाणे, रोहित और शुभमन पर ही बल्लेबाजी का दारोमदार होगा। कोहली की गैरमौजूदगी में कप्तानी संभाल रहे अजिंक्य रहाणे सीरीज के टॉप स्कोरर भी हैं। India VS Australia
रोहित के जुड़ने से टीम को थोड़ी मजबूती मिलेगी। रोहित पहली बार विदेश में ओपनिंग कर सकते हैं। शुभमन गिल ने भी बॉक्सिंग-डे टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। मुश्किलों में घिरी भारतीय टीम की बल्लेबाजी का दारोमदार अब इन तीनों बल्लेबाजों के कंधों पर ही रहेगा। Australia
Also Read:
- Ujjain में भी Bird Flue वायरस का अटैक:6 से अधिक को वेमरे मिले
- Bird Flue का कहर- केरल में आपदा,तेजी से फेल रहा अन्य राज्यो में



गेंदबाजी में अश्विन-जडेजा के साथ बुमराह और सिराज पर जिम्मेदारी
भारतीय गेंदबाजी में शमी और उमेश के चोटिल होकर बाहर होने की वजह से अब तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा पर भी गेंदबाजी का जिम्मा होगा। Australia
इन्होंने अपने दम पर ही टीम को दूसरा टेस्ट भी जिताया था। सीरीज में अश्विन और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 10-10 विकेट लिए हैं। bandboxnews
अब तक तीन भारतीय खिलाड़ी चोटिल होकर सीरीज से बाहर
टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी मोहम्मद शमी, उमेश यादव और लोकेश राहुल चोटिल होने की वजह से पहले ही सीरीज से बाहर हो चुके हैं। रेग्युलर कप्तान विराट कोहली भी पहले टेस्ट के बाद पैटरनिटी लीव पर चले गए। ऐसे में टीम की मुश्किलें काफी बढ़ चुकी हैं। Australia