Mahendra Singh Dhoni ICC की T-20 टीम के कप्तान
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व खिलाड़ी mahendra singh dhoni ICCने एक बार फिर क्रिकेट की दुनिया में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
पूर्व कप्तान Mahendra Singh Dhoni को (ICCs) आईसीसी ने इस दशक की अपनी T-20 टीम का कप्तान चुना है।
Mahendra Singh Dhoni ICC की T-20 टीम के कप्तान
ICC ने अपनी टीम में इन्हे भी शामिल किया
इस टीम में भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा जसप्रीत बुमराह को भी शामिल किया गया हैं।
दक्षिण अफ्रीका के A.B. डिविलियर्स, वेस्टइंडीज से केरन पोलार्ड के अलावा क्रिस गेल को भी इस टीम में जगह मिली है।
अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान टीम sport में इकलौते स्पिनर के रूप में चुने गए हैं।
Also Read:
- गौतम गंभीर द्वारा शुरू की गई “जन रसोई”, जरूरतमंदो को एक रुपए में भरपेट भोजन
- 1 जनवरी 2021 से सभी वाहनों के लिए FASTag हुआ अनिवार्य, जानिए क्या होता है
आपको बता दें कि एमएस धोनी ने पिछले दो साल से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है। अपना आखिरी मैच खेलने के बाद इसी साल धोनी ने 15 अगस्त को संन्यास का ऐलान कर दिया था। shayarish
उसके बाद वे आईपीएल में तो खेले, लेकिन कहीं भी और किसी भी तरह खेलते हुए नजर नहीं आए हैं।
आईसीसी ने किया था पोल, जिसमें लोगों ने किया वोट
आईसीसी की ओर से पिछले दिनों पोल किया गया था, news जिसमें लोगों ने अपने-अपने वोट डाले हैं। इसके बाद ये फैसला निकलकर सामने आया है।
हालांकि धोनी अभी अगले साल भी आईपीएल में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। जो अगले साल अप्रेल में शुरू हो सकता है।