UIDAI द्वारा बंद कि गई पुरानी सेवा की फिर से शुरू
UIDAI विभाग ने पहले Aadhar Card Update में सेल्फ Update सेवा को बंद कर दिया था, लेकिन अब इस सेवा को फिर से शुरू कर दिया गया है जिससे आप अब घर बैठे ही अपना आधार कार्ड खुद से एडिट कर सकते है।



Aadhar Card Update
आधार कार्ड में गलती होने पर हमें पहले आधार सेंटर जाना पड़ता था, वहां लंबी-लबीं कतारें होने की वजह से कई बार करेक्शन नहीं हो पाता है और समय भी अधिक लग जाता है। लेकिन अब आपको इससे छुटकारा मिल सकता है। UIDAI ने पहले आधार कार्ड में सेल्फ अपडेट सेवा को बंद कर दिया था, आधार कार्ड लेकिन अब इसे फिर से शुरू कर दिया गया है।
देश में आधार कार्ड सबसे अहम दस्तावेज बन चुका है। इसके बिना हमारे कई सरकारी और गैर-सरकारी काम अटक जाते हैं। सरकारी योजनाओं की सब्सिडी और अन्य सुविधाएं वगैरह भी इसी की मदद से मिलती है। ऐसे में अगर इसमें हमारी डिटेल गलती से गलत प्रिंट हो जाती है तो कई बार इसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ सकता है। कई बार तो काम भी अटक जाते हैं।
Also Read: