BSNL का नया 398 का Plan
BSNL देश की तीन बड़ी टेलीकॉम कंपनिया रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया (VI) के बीच मुकाबला काफी कड़ा चल रहा है। ऐसे में ये सभी कंपनियां अपने यूजर्स को उनकी सुविधा से एक से बढ़कर एक प्लान पेश करती हैं। नए साल पर इन सभी ने अपने अपने नए प्लान पेश किए थे।
BSNL भी पीछे नहीं, नया Plan Launch
अब वहीं देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL भी पीछे नहीं है। BSNL ने भी अपना नया प्लान लॉन्च कर दिया है। इस नए प्लान में कंपनी द्वारा अनलिमिटेड नेट दिया है, जिसकी कोई लिमिट नहीं होगी। आप कितना भी डाटा यूज कर सकते है।
इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेटा दिया जा रहा है। ये प्लान सभी सर्कल्स में लागू किया गया है। इस प्लान कि कीमत 398 rs है।
इस Plan में मिलेंगी ये सुविधाएं
BSNL के इस 398 वाले प्लान में किसी भी प्रकार की FUP लिमिट नहीं दी गई है, मतलब यूजर्स अनलिमिटेड नेट यूज कर सकते हैं वो भी बिना किसी लिमिट के। इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की भी सुविधा दी गई है। BSNL
यही नहीं इसके अलावा आप हर दिन 100 फ्री मैसेज भी कर सकते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी एक महीने की है। ये Plan सभी सर्किल में अवेलेबल होगा।
एयरटेल और वोडाफोन-आईडिया का Plan
बीएसएनएल के अलावा वोडाफोन-आइडिया Vi और एयरटेल के 399 रुपये वाले Plan कि बात की जाए तो इसमें हर दिन 1.5 GB डेटा दिया जा रहा है। इस Plan में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी गई है। इस प्लान के तहत आप हर दिन 100 SMS फ्री कर सकते हैं। BSNL
वहीं वोडाफ़ोन-आईडिया (VI) के इस रिचार्ज पर VI द्वारा वीकेंड डेटा रोलओवर के साथ ऐप पर एक्स्ट्रा 5GB डेटा मिलता है। इसके अलावा इस रिचार्ज प्लान पर Vi मूवी और टीवी का एक्सेस भी दिया जा रहा है। ये प्लान 56 दिन तक के लिए वैलिड है। BSNL