Narendra Modi ने बताई Metro को लेकर कुछ बाते
प्रधानमंत्री Narendra Modi ने दिल्ली Metro की मजेंटा लाइन पर देश की पहली बिना ड्राइवर के चलने वाली ट्रेन सेवा (Metro) के साथ ही एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड सर्विस शुरू करने के दौरान केंद्र सरकार के प्रधानमंत्री Narendra Modi इस दिशा में चल रहे प्रयासों की जानकारी दी गई।
प्रधानमंत्री Narendra Modi: 2025 तक देश के कई शहरों में दौड़ेगी Metro
वर्ष 2014 के बाद से देश में तेजी से Metro सेवाओं का विस्तार हुआ
प्रधानमंत्री मोदी ने आंकड़ों के जरिए वर्ष 2014 के बाद से देश में तेजी से मेट्रो सेवाओं के विस्तार की जानकारी दी। उन्होंने देश की पहली मेट्रो सेवा शुरू करने का श्रेय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को दिया। attitude shayari
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘साल 2014 में देश में सिर्फ 248 किलोमीटर मेट्रो लाइन्स आपरेशनल थीं। जबकि आज की बात की जाए तो ये करीब तीन गुनी यानी सात सौ किलोमीटर से ज्यादा हो चुकी है। वर्ष 2025 तक इसका विस्तार 1700 किलोमीटर तक करने का प्रयास किया जा रहा हैं।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया, 2014 में 5 मेट्रो चलती थी
प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि वर्ष 2014 में सिर्फ 5 शहरों में मेट्रो रेल चलती थी। आज 18 शहरों में मेट्रो रेल की सेवाएं है। वर्ष 2025 तक 25 से भी ज्यादा शहरों तक मेट्रो की सेवाओं का विस्तार करने की तैयारी चल रही है।
उन्होंने कहा, ‘ये सिर्फ आंकड़े नहीं हैं बल्कि ये करोड़ों भारतीयों के जीवन में आ रही ‘ईज ऑफ लिविंग’ के भी प्रमाण हैं। ये सिर्फ ईंट, पत्थर, कंक्रीट और लोहे से बने इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं हैं बल्कि देश के नागरिकों, देश के मिडिल क्लास की आकांक्षा पूरा होने के साक्ष्य हैं।’
Also Read
- ICC ने इस दशक Mahendra Singh को T-20 टीम कप्तान बनाया
- हरिद्वार : सरकार ने कहा 2021 का कुंभ होगा 2021 की तरह वो भी बेहतर से बेहतर
हमारी सरकार ने इन सभी बातो पर जोर दिया
प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि, ‘हमारी सरकार ने ना केवल मेट्रो पॉलिसी बनाई और बल्कि उसे चौतरफा रणनीति के साथ लागू भी किया। हमने इन सभी बातो पर जोर दिया था कि स्थानीय मांग के हिसाब से काम करने पर, स्थानीय मानकों को बढ़ावा देने पर, मेक इन इंडिया विस्तार पर, आधुनिक टेक्नोलॉजी के उपयोग पर।’
उन्होंने कहा, ‘कुछ दशक पहले जब शहरीकरण का असर और इसका भविष्य, दोनों ही बिल्कुल साफ था तो उस समय एक अलग ही रवैया देश को देखने को मिला था। भविष्य की जरुरतों को लेकर किसी का भी उतना ध्यान नहीं था, पहले आधे-अधूरे मन से काम होता था, भ्रम की स्थिति बनी रहती थी कि क्या करना है और क्या नहीं। आधुनिकीकरण के लिए एक ही तरह के मानक और सुविधाएं उपलब्ध कराना बहुत जरूरी है।’
मोबिलिटी कार्ड को बताया एक बड़ा कदम
प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय स्तर पर कॉमन मोबिलिटी कार्ड को इस दिशा में एक बड़ा कदम बताते हुए कहा, आप जहां कहीं से भी यात्रा करें, आप जिस भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट से यात्रा करें, ये एक कार्ड आपको इंटीग्रेटेड एक्सेस देगा। जिससे आपका भविष्य और भी बेहतर होगा। हमारा प्रयास विकास करना है वो भी सबके साथ मिलकर।